Chhattisgarh Patwari sacked : रिश्वतखोर पटवारी को कलेक्टर ने किया बर्खास्त

Chhattisgarh Patwari sacked : रिश्वतखोर पटवारी को दुर्ग कलेक्टर  पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने   बर्खास्त कर दिया है उस बड़ी कार्यवाही से पटवारियों में हड़कंप मच गया है.

- Advertisement -
Chhattisgarh Patwari sacked : रिश्वतखोर पटवारी को दुर्ग कलेक्टर  पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने   बर्खास्त कर दिया है उस बड़ी कार्यवाही से पटवारियों में हड़कंप मच गया है.

दुर्ग/ब्लैकआउट न्यूज़ – रिश्वत लेने वाले पटवारी को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने Chhattisgarh Patwari sacked बर्खास्त कर दिया है. पटवारी हल्का नंबर 50 तहसील दुर्ग की पटवारी इंद्रा मनोचा पर रिश्वत लेने का आरोप प्रार्थी ने लगाया था।प्रार्थी की शिकायत पर कलेक्टर ने विभागीय जांच के आदेश दिए थे. पटवारी को विभागीय जांच में दोषी पाया गया,जिसके बाद ये तत्काल कार्रवाई की गई है. पटवारी इंद्रा मनोचा को शासकीय सेवा पटवारी पद से बर्खास्त Chhattisgarh Patwari sacked कर दिया गया है।

इन्द्रा मनोचा को सुनवाई और लिखित अभिकथन अवसर प्रदान किया था

संविधान के अनुच्छेद 311 (2) के अनुसार इन्द्रा मनोचा को सुनवाई और लिखित अभिकथन अवसर प्रदान किया था. लिखित अभिकथन पर कलेक्टर ने विचार किया. वहीं आरोप की गंभीरता को देखते हुए पटवारी इन्द्रा मनोचा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 (नौ) के तहत शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है.

Chhattisgarh Patwari sacked, black outness.in
Chhattisgarh Patwari sacked, black outness.in
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -