सुकमा : सुकमा के कोंटा विकासखंड के एलमागुंडा में पोलियो ड्रॉप की जगह बर्फ का पानी पिलाए जाने के मामले में वहां के सुपरवाइजर को हटा दिया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि एलमागुण्डा के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है, सभी बच्चे स्वस्थ हैं। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया ने बताया कि एलमागुण्डा में पल्स पोलियों के दौरान आइस पैक का पानी पिलाने के सूचना मिली थी, जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए जांच दल गठित किया गया। एलमागुण्डा के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच में किसी भी बच्चे को पानी पीने से किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य परेशानी या लक्षण नहीं देखा गया।
सीएमएचओ ने बताया कि 4 मार्च को फिर से कोंटा के खंड चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में मेडिकल टीम एलमागुड़ा भेजी गई, जिसके द्वारा इन बच्चों का फिर से स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही उक्त इलाके में पोलियो ड्रॉप की खुराक से छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। उन्होंने बताया कि आइस पैक को आइस जमाने से पहले अच्छी तरह से धोकर साफ पानी भरा जाता है। उसमें किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं मिलाया जाता है। पूरा मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिंतलनार के उप स्वास्थ्य केंद्र मिनपा के ग्राम एलमागुंडा का है। जहां रविवार को 40 बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाया गया था।