छत्तीसगढ़ भीम रेजिमेंट ने दरगाह लुतरा शरीफ के सालाना उर्स पर उठाए सवाल,बर्खास्त कमेटी को उर्स की जिम्मेदारी पर की आपत्ति

- Advertisement -

अककतार/ब्लैकआउट न्यूज़ – छत्तीसगढ़ भीम रेजिमेंट के प्रदेश कार्यालय प्रभारी अल्फाज खान साबरी ने राज्य वक्फ बोर्ड को पत्र लिखकर लुतरा शरीफ में बाबा सय्यद इंसान अली शाह के सालाना उर्स की जिम्मेदारी दागी लोगों के हाथ मे देने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है ।

निगम,आयोग,मंडलों में हुई नियिक्तियाँ, कोरबा से खाद्य आयोग में हरीश परसाई बनाये गए सदस्य

- Advertisement -

भीम आर्मी ने वक्फ बोर्ड को लिखे पत्र में कहा है कि
छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिलासपुर जिला के समीप मस्तुरी क्षेत्रांतर्गत लुतरा शरीफ की दरगाह स्थित है जो छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे बड़े सुफिसंत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली के नाम से प्रसिद्ध है, जिनमें सभी धर्मो के लोगो की आस्था जुडी हुई है, मान्यवर जी मेरे आवेदन में उल्लेखित पत्र पर तुंरत कार्यवाही करें। दरगाह का निजाम विगत 13 माह से एस.डी.एम. के कंधो पर है, पूर्व की बर्खास्त कमेटी हाजी इखलाख खान अशरफी कोरबा व कारी शब्बीर कोरबा के हाथों में थी जिनपर वक्फ बोर्ड की करोड़ो रूपये की संपत्ति के गबन का आरोप लगा था जिसकी शिकायत राज्य वक्फ बोर्ड में की गई थी राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा जांच करने पर यह शिकायत सही पाई गई थी, और राज्य वक्फ बोर्ड के प्रमुख ओहदेदार ने लुतरा शरीफ दरगाह का निजाम मस्तुरी एस.डी.एम. के नेतृत्व में नई कमेटी को दी गई थी जिसका संचालन हाजी अकबर बक्सी के द्वारा सही तरीके से तीन साल तक किया गया था।

BREAKING : चोरो ने किया मंदिर की दान पेटी पर हाथ साफ

तीन वर्ष के बाद दरगाह का निजाम एस.डी.एम. के अध्यक्षता में है। विगत वर्ष बर्खास्त कमेटी को सलाना उर्स की जिम्मेदारी सौपी गई थी व उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी चार माह से नई कमेटी का गठन नही किया गया है। दागी करार देकर बर्खास्त किये गये इंतजामिया कमेटी के लोगो द्वारा ही इस वर्ष 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक दरगाह का सलाना उर्स की रूपरेखा बेनर पाम्पलेट रशीद बुक कोरबा के प्रिंटिंग प्रेस से छपाई जा रही है, व इंतेजामत किये जा रहें है, बर्खास्त कमेटी के ही पदाधिकारीयों का दरगाह ऑफिस व दरगाह में कार्य किया जा रहा है जिससे आसपास व प्रदेश के आने वाले व ग्रामवासियों द्वारा बहुत ही जनआकोश देखा जा रहा है।

अवैध शराब बिक्री से ग्रामीण परेशान : शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, एसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार

अतः मान्वार जी से मेरा निवेदन है कि आस्था की जगह दरगाह का निजाम एक अच्छी कमेटी को सौपा जाये। एक अधिकारी किसी दरगाह का निजाम व कार्यभार कैसे इतने दिनों तक अपने कार्य क्षेत्र में रहकर कर सकता है।

मो नजीर हुसैन ब्लैकआउट न्यूज़ बिलासपुर

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -