Chhattisgarh Assembly Elections 2023: जिला प्रशासन की नई मुहिम, मतदाताओं को जागरूक करने बनाई श्रृंखला, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

- Advertisement -

 बलरामपुर: बलरामपुर जिले के गौरलाटा में स्थित छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी में आज मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की टीम ने मानव श्रृंखला बनाई जिसमें 15000 से अधिक लोग शामिल हुए। ‘छोडहुँ बूता काम पहले करहुं’ मतदान की थीम पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ और यह आयोजन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।

जिला प्रशासन को मिला अवॉर्ड

- Advertisement -

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की टीम लगातार नई-नई मुहिम चला रही है इससे पहले कलेक्टर के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। इस कार्यक्रम को लेकर भी जिला प्रशासन को अवार्ड मिला है और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह कार्यक्रम भी दर्ज हो गया है।

गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम कल से बलरामपुर जिले में मौजूद थी और आज छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा में 15000 लोगों के साथ चढ़ाई की और उन्होंने मानव श्रृंखला का अद्भुत नजारा देखा जहां लोगों ने 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए संकल्प लिया। गौरलाटा की चढ़ाई लगभग 10 किमी पैदल की है और सभी ने काफी उत्साह दिखाया।दोनों कार्यक्रम आजतक कहीं नहीं हुआ है ऐसे में जिला प्रशासन नाम दोनों कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है और उन्हें सम्मान भी मिला।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -