Chhattisgarh Assembly Election 2023: CG 4 करोड़ में टिकट: पूर्व विधायक का सनसनीखेज आरोप, जारी किया…

- Advertisement -

बिलासपुर। कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्‍य में दूसरे चरण के मतदान की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच कांग्रेस के टिकट के लिए लेनदेन का एक ऑडियो तेजी से वायरल होने लगा है। यह ऑडियो पार्टी के ही एक पूर्व विधायक ने जारी किया है। इसमें पूर्व विधायक कथित तौर पर बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव से बात कर रहे हैं।

बिलासपुर जिला की सीपत सीट से कांग्रेस विधायक रह चुके अरुण तिवारी ने प्रेसवर्ता लेकर बातचीत का यह सनसनीखेज ऑडियो जारी किया। तिवारी ने बताया कि ऑडियो में एक आवाज उनकी और दूसरी महापौर रामशरण यादव की है। ऑडियो में रामशरण यादव बता रहे हैं कि बिलासपुर सीट की टिकट 4 करोड़ रुपये में बिकी है। यादव चर्चाओं के आधार पर बात रहे हैं कि यह रकम हवाले के जरिये रोहतक पहुंचाया गया है। यादव कह रहे हैं कि टिकट को लेकर जितने सर्वे हुए सभी में मेरी जीत की बात कही गई है। यहां तक की एलआईबी की रिपोर्ट में 30 हजार वोट से मेरी जीत की बात कही गई है। इसके बावजूद मुझे टिकट नहीं दिया गया।

- Advertisement -

ऑडियो में तिवारी और यादव राज्‍य में कांग्रेस की स्थिति और प्रदेश प्रभारियों की भूमिका पर भी गंभीर प्रश्‍न करते सुने जा सकते हैं। ऑडियो में बिलासपुर के मौजूदा विधायक और इस बार के प्रत्‍याशी शैलेष पांडेय के पांच साल में कोई काम नहीं करने सहित कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। तिवारी ने बताया कि यह ऑडियो जारी कर वे मीडिया के माध्यम से वो पार्टी की इन गतिविधियों को उजागर करना चाहते हैं ताकि ये बातें ऊपर तक जाएं और उनकी सुनवाई हो। तिवारी ने मीडिया से कहा कि यादव फिलहाल डरे हुए हैं इसलिए वो खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -