CGPSC परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी, पुश्तैनी जमीन बेचकर युवक ने दिए 40 लाख रुपए, दोनों आपस में दोस्त हैं

- Advertisement -

दुर्ग जिले में एक युवक से CGPSC परीक्षा पास करवाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी की गई है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी और पीड़ित दोनों दोस्त हैं।

पद्मनाभपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ित तारकेश्वर साहू जेल लाइन दुर्ग का रहने वाला है। उसने शिकायत दर्ज कराई है कि विकास ठाकुर रिंग रोड शिव मंदिर के पास गंगापुर खुर्द श्मशान घाट रोड अंबिकापुर का रहने वाला है। वो चौहान ग्रीन वैली भिलाई में किराय का मकान लेकर रहता था।

- Advertisement -
CGPSC
CGPSC

जब उससे वो मिला तो उसने दावा किया कि लोकसेवा आयोग छत्तीसगढ़ के उच्च अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। वो पीएससी की परीक्षा में उसे पास कराने के साथ ही उसका सलेक्शन भी करवा देगा। इससे तारकेश्वर विकास के झांसे में आ गया। इसके बाद उसने नौकरी पाने की लालच में अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर 40 लाख रुपये उसे दिया, लेकिन उसने उसकी नौकरी नहीं लगवाई।

रुपये देने के बाद भी जब पीड़ित की नौकरी नहीं लगी तो उसने विकास से रुपए वापस करने का दबाव डाला। इस पर विकास ने तारकेश्वर को 9 अक्टूबर 2023 को पांच लाख रुपये का एक चेक दिया। आश्वासन देने के कुछ दिन बाद ही आरोपी भिलाई छोड़कर फरार हो गया।

आरोपी शिकायतकर्ता है पुराना दोस्त

तारकेश्वर और विकास की एक दूसरे से पुरानी पहचान और दोस्ती थी। वे दोनों एक दूसरे के घर आना-जाना करते थे। इसी दौरान विकास एक दिन उसके घर पहुंचा था और उसी दौरान उसने तारकेश्वर से कहा कि उसकी सीजी पीएसपी के अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। इसके बल पर उसने कई लोगों की नौकरी लगवाने का भी दावा किया। इससे तारकेश्वर उसके झांसे में आ गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -