Chaos in Bakimoghra Municipality बांकीमोगरा नगर पालिका में कांग्रेसी पार्षदों ने तालाबंदी का किया प्रयास सीएमओ से बहस पुलिस से झूमा झटकी

- Advertisement -

कोरबा।Chaos in Bakimoghra Municipality(विमल सिंह)नवगठित नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा में स्वीकृत निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने एवं निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पहले से पार्षदों को सूचना देने की माँग की जा रही है। पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के द्वारा इस संबंध में ज्ञापन सौंप कर सीएमओ से मांग की गई थी कि कार्यों को जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाए ताकि बरसात से पहले निर्माण का लाभ लोगों को मिल सके। कार्रवाई न होने की स्थिति में नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी की भी चेतावनी दी गई थी।

Chaos in Bakimoghra Municipality

Chaos in Bakimoghra Municipality
Chaos in Bakimoghra Municipality

ज्ञापन पर कोई सकारात्मक पहल न होने से आज 9 मई को पूर्व घोषणा अनुसार नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में कांग्रेस पार्षदों व कांग्रेसजनों ने पालिका दफ्तर पहुंचकर मुख्य द्वार पर तालाबंदी करने का प्रयास किया। इस दौरान यहां पूर्व से पुलिसकर्मी मौजूद रहे जिनके द्वारा तालाबंदी को रोकने के लिए प्रयास किया गया।

- Advertisement -

नेता प्रतिपक्ष व पार्षदों के साथ पुलिस कर्मियों की झूमा झटकी जमकर हुई। इस बीच सीएमओ मौके पर मौजूद रही और उनके साथ नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य पार्षदों की जमकर नोंक-झोक होती रही। बाद में प्रदर्शन खत्म हुआ और फिर एक बार मांग का ज्ञापन सौंपा गया। सीएमओ ने 15 दिवस के भीतर स्वीकृत हुए कार्यों को प्रारंभ करने का भरोसा दिया है। अब देखना यह है कि 15 दिन के भीतर कार्य शुरू होते हैं या फिर बांकीमोगरा प्रशासन को किसी और बड़े प्रदर्शन का सामना करना पड़ेगा।

Chaos in Bakimoghra Municipality

Chaos in Bakimoghra Municipality
Chaos in Bakimoghra Municipality

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि पालिका परिषद के द्वारा कार्यों में मनमानी की जा रही है। शायद उनकी मंशा यह भी है कि विपक्ष के पार्षदों को किसी भी तरह की कोई जानकारी विकास कार्यों के संबंध में ना दी जाए, इसलिए ठेकेदारों के द्वारा प्रारंभ किये जा रहे कार्यों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी जाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ भाजपाई पालिका दफ्तर में बैठकर टाइम पास करते रहते हैं जिससे विभाग के कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा है कि 15 दिन के भीतर यदि मांगों पर समाधान नहीं हुआ तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

तालाबंदी के दौरान नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के अलावा पार्षद तेजप्रताप सिंह,राकेश अग्रवाल,नवीन कुकरेजा,राजकुमार मिश्रा,नवल किशोर पंडित, संदीप डहरिया,पवन गुप्ता,बंशी कुमार,तालिका लालू साहू,राजकुमार मिश्रा,इंद्रजीत बींझवार,मंदीप शर्मा,शब्बीर ख़ान,एनएसयूआई ज़िला महामंत्री जुनैद मेमन,इस्माइल,प्रमोद करके,आदिल ख़ान,बबलू मारवा,धनंजय राठौर,नानू कर्ष,मनोज साहू,संदीप कुमार,डब्ल्यू साहू,आयुष यादव,अंशकुमार,लक्ष्मी पटेल,लखन पात्रे,सागर कुमार,

 

अजीज ख़ान,गुलसंदीप,नंदलाल,सुनीता मिरी,बउवा,विराटसिंह,बृजेश,आरती,शुभम गुप्ता,राहुल कैवर्त, रोहित राज,साहिल कुर्रे,मयंक चौहान,मनोज कैवर्ट,गणेश,अंशु गुप्ता,धर्मेंद्र,शिवा साहू,दिनकर निराला, दीवकार निराला, यशवंत,सुनील,रोहित,प्रिंस बघेल,राजेंद्र प्रसाद,प्रमेन्द्र दास,रामायण सिंह,विनोद यादव,संदीप यादव, छोटू, गोलू,ननका आदि अनेक कांग्रेसी व आमनागरिक उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -