Chanakya Niti :An intelligent person should never make this mistake otherwise huge loss can occur.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य अपनी नीतियों की वजह से आज भी प्रसिद्ध हैं. इनकी नीतियां अपनाने से दैनिक जीवन में कई तरह की परेशानियों से बचा सकता है. सफलता के लिए चाणक्य की नीतियां रामबाण हैंचाणक्य नीति कहती है कि शक्तिशाली शत्रु और कमजोर मित्र, ये दोनों हमेशा दुख देते हैं. इनसे सतर्क रहना चाहिए.बुद्धिमान व्यक्ति को कभी भूखा नहीं रहना चाहिए. बुद्धि अज्ञान को नष्ट करती है और बुद्धि से ही बड़ी-बड़ी परेशानियों को आसानी से दूर किया जा सकता है.
Chanakya Niti : भूखा रहने से बुद्धि पर बुरा असर पड़ता है जो व्यक्ति की छवि को नुुकासान पहुंचाता है.चाणक्य के अनुसार जिस जगह आदर नहीं मिलता, जहां कमाई के साधन नहीं है, जहां ज्ञान के साधन नहीं हैं. जहां कोई मित्र और रिश्तेदार नहीं हो वहां रहने से लाभ नहीं मिलता. ऐसी जगह को तुरंत छोड़ देना चाहिए.चाणक्य ने जीवन में कामयाबी पाने के लिए दो खास सूत्र बताए हैं. चाणक्य नीति कहती है जिस तरह दो पंखों की मदद से पक्षी आकाश में उड़ते हैं ठीक उसी तरह कर्म और ज्ञान के दो पंखों से इंसान भी सफलता के आकाश में उड़ने में सक्षम होता है.
चाणक्य कहते हैं कि सुखी और सफल रहना है तो हमेशा सच बोलें, सोच-समझकर खर्च करें, नकारात्मक विचारों से दूर रहें. ऐसा करने वाले चैन की नींद सोते हैं.