सीपत – ब्लैकआउट न्यूज – जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी ने मस्तूरी विधानसभा सीपत क्षेत्र के ग्राम सोठी में माता मां मन्ना दाई मंदिर व जुहली के माता कंकालीन दाई माता चौरा,ग्राम जांजी के काली माता मंदिर एवं ग्राम गतौरा के कंकालीन दाई मंदिर में माता के दर्शन कर टेका मत्था माता के दरबार में मांगी क्षेत्र में खुशहाली सुख शांति समृद्धि
यह भी पढ़ें –आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी में बनेगा मंगल भवन, होगा सौदंर्यीकरण
और विकास माता रानी के दर-दर चौखट पर जाने सौभाग्य प्राप्त हुआ वहीं मंदिर समितियों को अपने हाथों से भक्तों के बैठने के लिए दरी भेंट की जंहा स्थानीय लोगों ने इस भेंट के दौरान एक स्वर से जयकारा लगाते हुए जय माता दी लगाया गया वहीं क्षेत्र भक्तिमय हो गया है सभी जगहों पर मां दुर्गा जी की प्रतिमा विराजमान हैं
इस मौके पर मां मन्ना दाई सोठी समिति के अध्यक्ष रामेश्वर जायसवाल, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता भागीरथी पोर्ते,उदय सिंह ठाकुर, मोहनलाल पाटनवार अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति सोठी,कांग्रेस नेता टिंकू द्वितलहरे (देशभक्त)हिरालाल, भूपेंद्र, राजकिशोर ठाकुर, आदि मौजूद रहे
मोहम्मद नज़ीर हुसैन ब्लैकआउट न्यूज बिलासपुर ब्योरो प्रमुख