CG Police Transfer : राज्य पुलिस सेवा के अधिकारीयों का थोक मे तबादला कोरबा CSP भेजे गए गए बेमेतरा देखें सूची

- Advertisement -

रायपुर/कोरबा। CG Police Transfer छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय के द्वारा राज्य पुलिस सेवा के 95 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें 35 अधिकारी एडिशनल एसपी व उप सेनानी रैंक के हैं जबकि 60 अधिकारी डीएसपी रैंक के शामिल हैं। व्यापक तबादला से कोरबा जिला भी प्रभावित हुआ है।

CG Police Transfer

CG Police Transfer 

- Advertisement -

जारी सूची के मुताबिक कोरबा सीएसपी भूषण एक्का का तबादला एसडीओपी बेमेतरा के पद पर किया गया है। एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर का तबादला डीएसपी पीटीएस राजनांदगांव किया गया है। जिला मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी प्रतिभा मरकाम को नई पदस्थापना पर डीएसपी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बस्तर पदस्थ किया गया है।

CG Police Transfer 

CG Police Transfer 

जारी सूची के मुताबिक कोरबा सीएसपी के पद पर प्रतीक चतुर्वेदी ( डीएसपी अजाक/क्राइम, कबीरधाम )को पदस्थापना मिली है, वहीं विजय सिंह राजपूत (डीएसपी सुरक्षा, जशपुर) कटघोरा के नए एसडीओपी होंगे। जारी तबादला सूची इस प्रकार है:-

CG Police Transfer 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -