रायपुर। CG Police Promotion राज्य सरकार ने साल 2025 के अंतिम दिन पुलिस विभाग के 16 कर्मियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने डीपीसी के बाद 16 डीएसपी को एएसपी पद पर प्रमोशन दिया है। 10 दिसंबर को हुई डीपीसी के बाद 16 डीएसपी को ASP पदोन्नत किया गया है।

- Advertisement -
