CG NEWS : दूसरे चरण के 70 विधानसभा सीटों में मतदान समाप्त, 958 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में हुई कैद

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 विधानसभा सीटों में मतदान अब समाप्त हो गया है. सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे सम्पन्न हुआ. मतदान करने की समयवधि समाप्त हो गयी है लेकिन जो लोग मतदान केंद्र के भीतर हैं उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाएगी.

इस जिले के 9 मतदान केंद्रों 3 बजे समाप्त हुआ मतदान

इसमें से केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुआ जो दोपहर तीन बजे तक चला.

- Advertisement -

3 बजे तक 55.31 प्रतिशत हुआ मतदान

निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 70 सीटों में 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें से धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है. वहीं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में सबसे कम मतदान हुआ है.

70 सीटों में 958 उम्मीदवार

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान वाले 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -