बीजापुर : भतीजे की हत्या करने वाले नक्सली चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में दो अब भी फरार है. चार लोगों ने मिलकर सरेंडर नक्सली की हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे. मुख्य हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का चाचा था जिसने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर भतीजे की हत्या की थी.
मृतक छोटू कुरसम अपने परिचित का एक्सीडेंट होने पर एंबुलेंस लेकर मनकेली गांव जा रहा था.इसी दौरान गोरना गांव के पास छोटू कुरसम के चाचा राजू कुरसम और चार लोगों ने एंबुलेंस रोकी और छोटू कुरसम को अपने साथ ले गए. आरोपियों ने छोटू की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को गोरना मार्ग पर फेंक दिया. घटना के बाद से ही बीजापुर पुलिस ने शक के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.