CG NEWS : बीजेपी की दूसरी सूची में किसान, जवान, पूर्व आईएएस, वकील, लेकिन इस 5वीं पास व्यक्ति ने सभी को चौकाया, जानिए सभी का सियासी सफर…

- Advertisement -

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के तारीखों के ऐलान होते ही चंद घंटों में बीजेपी ने अपनी 64 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अब कुल 90 में से 85 कैंडिडेट तय हो चुके हैं, जो विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. केवल 5 सीट ही ऐसी है जहां प्रत्याशियों की घोषणा करना बाकी है. वहीं बीजेपी ने इस बार चुनावी रण में किसान, जवान, पूर्व आईएएस, वकील से लेकर सामान्य व्यक्तियों को मौका दिया गया है. इन सभी चेहरों का भाजपा ने पोर्टफोलियो भी जारी किया है, जिसमें शिक्षा से लेकर राजनीतिक सफर का जिक्र है. इन सबके बीच भाजपा 5 वीं पास एक व्यक्ति को अपना कैंडिडेट बना कर सभी को चौका दिया है.

बता दें कि, इस चुनाव में भाजपा ने 15 पूर्व मंत्री और 3 सांसद को मैदान में उतारा है. सबसे खास बात यह है कि, बीजेपी ने लगभग सभी सीटिंग एमलए को टिकट दिया है. केवल एक विधायक बिंद्रानवागढ़ के विधायक डमरू धर पुजारी की टिकट काटी गई है.

- Advertisement -

नेताओं की शिक्षा और राजनैतिक सफर

रमन सिंह (राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र)

शिक्षा
बी. ए. एम. एस

पेशा
कृषि एवं व्यापार

संगठनात्मक अनुभव
भारतीय जन युवा संघ अध्यक्ष कवर्धा (1976-77)

चुनावी अनुभव
1990-1998 कवर्धा विधायक 2004 से वर्तमान- राजनांदगांव विधायक

वर्तमान स्थिति
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

अरुण साव (लोरमी निर्वाचन क्षेत्र)

शिक्षा
बी.कॉम., एल.एल.बी.

पेशा
अधिवक्ता कृषि

संगठनात्मक अनुभव
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष

चुनावी अनुभव
सांसद बिलासपुर 17 वी लोकसभा

वर्तमान स्थिति
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा छ.ग. सांसद बिलासपुर

बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर शहर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र)

शिक्षा
एल. एल. बी.

पेशा
व्यापार

संगठनात्मक अनुभव
पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा

चुनावी अनुभव
विधायक प्रत्याशी 1990-2018 विस

वर्तमान स्थिति
वर्तमान विधायक

राजेश मूणत (रायपुर शहर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र)

शिक्षा
12वीं पास

पेशा
व्यवसाय

संगठनात्मक अनुभव
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा

चुनावी अनुभव
विधायक प्रत्याशी, रायपुर पश्चिम (2008-13) (2013-18)

वर्तमान स्थिति
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा

धरमलाल कौशिक (बिल्हा निर्वाचन क्षेत्र)

शिक्षा
एम.ए., एल. एल. बी.

पेशा
कृषि, वकालत

संगठनात्मक अनुभव
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा

चुनावी अनुभव
2019 21 नेताप्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा

वर्तमान स्थिति
विधायक बिल्हा

धर्मजीत सिंह (तखतपुर निर्वाचन क्षेत्र)

शिक्षा
बीए

पेशा
कृषि

चुनावी अनुभव
विधायक, लोरमी. 2003 उपाध्यक्ष छग विधानसभा

वर्तमान स्थिति
विधायक, लोरमी

ओपी चौधरी (रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र)

शिक्षा
बी.एस.सी. (गणित)

पेशा
कृषि

संगठनात्मक अनुभव
पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा

चुनावी अनुभव
2018 विधायक प्रत्याशी खरसिया

वर्तमान स्थिति
प्रदेश महामंत्री भाजपा

कौन हैं 5वीं पास ईश्वर साहू

बीजेपी ने साजा विधानसभा से 5वीं पास ईश्वर साहू को उम्मीदवार बनाकर सियासी दांव चला है. बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में इसी साल हिंसा हुई थी. इस हिंसा में मारे गए युवक भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को बीजेपी ने टिकट दिया है. वर्तमान में साजा विधानसभा सीट से कांग्रेस के सीनियर लीडर रवीन्द्र चौबे विधायक हैं और मंत्री भी हैं. ईश्वर साहू का मुकाबला मंत्री रवीन्द्र चौबे के साथ होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -