रायगढ़ : कोतरा रोड थाना अंतर्गत ग्राम औराभांठा में आज उस वक्त सनसनी मच गई जब रेत सप्लाई का काम करने वाले पूर्व उप सरपंच की संदेहास्पद हालत में दूसरे के घर के छत में मृत अवस्था मे पाया गया। जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर पटेल (45) की लाश संदिग्ध हालत में पड़ोसी घर के छत में मिली। शव को देखकर प्रथम दृष्टया ग्रामीणों में चर्चा का माहौल बनाकर रख दिया।लोग अपने अपने नजरिया से शव पर कायास लगाते हुए कई तरह के आशंका को व्यक्त कर रहे है। इधर ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतरा रोड पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच और जांच में जुट गई है। मृतक की लाश को संदिग्ध हालत में देखकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है तो किसी का कहना है कि हार्ट अटैक के कारण चंद्रशेखर की मौत हुई है।
वही डॉग स्क्वाड की टीम ट्रेकर डाग रूबी के साथ मौके परजाकर जांच पड़ताल करने लगी। रूबी ने दोनों घर के इर्दगिर्द ही आना जाना किया इस वजह से कोई नतीजा नही निकला। ऐसे में पुलिस टीम हर पहलुओं में जांच कर रही है, दोनो परिजनों से सघन पूछताछ भी कर रही है। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वास्तविकता सामने आएगी। इस प्रकरण में बताया जा रहा है किमृतक के शरीर मे किसी भी तरह के कोई भी चोट के निशान नही मिला। वही जिस स्थान में मृतक का शव मिला है वह स्थान में लाश को घसीटने जैसे पद चिन्ह बना है। वही दूसरी तरफ डाग रूबी भी बारंबार दोनो घर में आना जाना कर रही थी। फिलहाल इस पेचीदगी भरे प्रकरण में जांच ही मृतक के मौत की असल वजह को तय करेगा।