CG NEWS : राजधानी मे सरेराह हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, 15 से ज्यादा बार चाकू से ताबड़तोड़ हमले से युवक की मौत

- Advertisement -

रायपुर CG NEWS रायपुर  के भटगांव क्षेत्र मे युवक की चाकूओ से गोदकर हत्या का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमे साफ देखा जा सकता है की किस बेरहमी से आरोपी ने युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी है हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। 16 मार्च की रात करीब 9 बजे भटगांव चौक के पास युवक टिकेश्वर साहू की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी इंद्रजीत साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

Whirlpool 235 L 2 Star Frost Free Double Door Refrigerator

27% डिस्काउंट के साथ घर बैठे पाएं 21990 में,ऑर्डर करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें.

- Advertisement -

https://amzn.to/41YRZQL

Whirlpool 235 L 2 Star Frost Free Double Door Refrigerator
Whirlpool 235 L 2 Star Frost Free Double Door Refrigerator

CG NEWS

CG NEWS
CG NEWS

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि आरोपी इंद्रजीत साहू पहले रोड किनारे खड़ा था, तभी मृतक टिकेश्वर साहू भी वहां पहुंचा। कुछ ही सेकेंड में इंद्रजीत ने कमर से चाकू निकाला और टिकेश्वर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।”आरोपी ने टिकेश्वर पर करीब 15 बार चाकू से हमला किया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन इंद्रजीत ने हमला जारी रखा और फिर मौके से फरार हो गया

CG NEWS

CG NEWS
CG NEWS

गंभीर रूप से घायल टिकेश्वर साहू को स्थानीय श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी इंद्रजीत साहू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।”

https://www.instagram.com/p/DHVTTvos5By/?igsh=NGNjczAwd2VrY3Ix

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -