CG journalist Tanzim छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजिम के सफलतम 5साल हुए पुरे, तंजिम ने लूतरा शरीफ में सम्मान समारोह का किया आयोजन

- Advertisement -

सीपत/लूतरा(ब्लैकआउट न्यूज़)CG journalist Tanzim प्रदेश भर में छत्तीसगढ़ पत्रकार तंजीम ग्रुप अपने 5 साल पूरे कर लगातार बुलंदियों को छूते हुए अपने पत्रकार समाजसेवक प्रेस क्लब अध्यक्षो से जुड़े साथियों का 27 अक्टूबर रविवार को दादी अम्मा दरगाह खम्हरियां सीपत में एक शानदार सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर प्रदेश भर से पहुंचे पत्रकार, समाजसेवक साथियों का फूल साल दस्तार मोमेंटो से सम्माननीय किया गया.

CG journalist Tanzim

CG journalist Tanzim
CG journalist Tanzim

बाबा इंसान अली शाह लुतरा व दादी अम्मा दरगाह खम्हरियां में जियारत कर अमन-चैन शांति की मांगी दुआएं

इस कार्यक्रम के पूर्व बाबा सैय्यद इंसान अली शाह लुतरा शरीफ़ एवं दादी अम्मा दरगाह खम्हरियां में सभी पत्रकारों के द्वारा चादर पेश कर देश प्रदेश में अमन-चैन शांति की दुआं मांगी वहीं इस समारोह में प्रदेश के कोने कोने से पहुंचे पत्रकार समाजसेवक प्रेस क्लब अध्यक्ष, दरगाह खादीम सभी को सम्मानित किया गया.

- Advertisement -

CG journalist Tanzim

CG journalist Tanzim
CG journalist Tanzim

इस मौके पर मोहम्मद रफीक मेमन कोरबा, अनीस लाला दानी बसना, मोहम्मद शमीम रायपुर,मोहम्मद जावेद कोटा, याहया मेमन खैरागढ़, प्रदीप पांडेय अध्यक्ष सीपत प्रेस क्लब, मोहम्मद अजहर, फारूक रज़ा, मोहम्मद दुन्ना ,अहमद अली दंतेवाड़ा, मोहम्मद अख्तर हुसैन रायपुर,मो मुकीम रायपुर, मोहम्मद तनवीर भिलाई,मो इज़हार भिलाई,सैय्यदा सलमा समाजसेविका, अब्दुल वहाब खान खादीम जौहर अली, महावीर कश्यप समाजसेवक, अपने अपने पोर्टल चेनल के ब्यूरो चीफ संपादक पत्रकार आदि मौजूद रहे.

CG journalist Tanzim

CG journalist Tanzim
CG journalist Tanzim
आयोजक गण नजीर हुसैन, क़ासिम अंसारी, और मो शमीम का प्रयास तारीफे काबिल

 

कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद नज़ीर हुसैन साथ में मो शमीम, कासीम अंसारी ने विगत कई दिनों की मेहनत से कार्यक्रम को अपार सफलता मिली इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रदेश से आये पत्रकार साथी समूचे परिवार के साथ एक दूसरे से रूबरू हुए वही आने वाले दिनों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के अन्य जिलों में किये होने का प्रस्ताव भी आया है जिस पर आपसी समंजस्य से अम्लीजामा पहनाने की दिशा में कम किया जाना है आयोजको की मेहनत और इस कामयाबी के लिए ब्लैकआउट न्यूज़ सभी को मुबारक बाद पेश करता है.

CG journalist Tanzim
CG journalist Tanzim
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -