मनेन्द्रगढ़ CG journalist murdered छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ के पत्रकार की अज्ञात लोगों ने हत्या कर जंगल मे फ़ेंन्क दिया हत्या की जानकारी मिलने पर जिले के कप्तान चंद्र मोहन सिंह दल बल के साथ मौके पार पहुंच गए है.
CG journalist murdered

बता दे की पत्रकार रईस अहमद अपने होने तीन साल की बेटी और पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता था कल रात अज्ञात लोगों ने पत्रकार की हत्या कर चनवारीडाँड़ के मौहरीपारा जंगल मे फेंक दिया घटना के वक्त उसकी तीन सालंकि बेटी और पत्नी मौजूद थे. हत्या किस वजह से हुयी वो हत्यारे कौन थे पुलिस इसकी जाँच कर रही है.
- Advertisement -
