CG ELECTION 2023: हमर राज पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची की जारी, मुख्यमंत्री के सामने होंगे पार्टी अध्यक्ष रावटे, देखें 20 उम्मीदवारों की लिस्ट …

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हमर राज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 20 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. हमर राज पार्टी के कार्यकारणी अध्यक्ष बीएस रावटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि हमर राज पार्टी विधानसभा चुनाव में पहली बार कदम रखी है और 90 विधानसभा सीटों में से 50 से 55 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार रही है.

हमर राज पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों के तीसरी लिस्ट में कुल 20 नाम शामिल हैं. जिसमें रामानुजगंज से फेकूराम, सीतापुर से ननकु राम सिंह, जयपुर से शुकरू राम भगत, कुनकुरी से बोधसाय मांझी, लैलूंगा से अजय कुमार पंकज, रायगढ़ से बीएस नागेश, सारंगढ़ से उधो राम कोसले, धरमजयगढ़ से महेंद्र सिदार, मरवाही से प्रताप सिंह भानु, कोटा से ललिता बाई पैकरा, तखतपुर से राम बनवास जगत, अकलतरा से रिशी मरावी, शक्ति से छोटेलाल जगत, चंद्रपुर से तेजराम सिदार, महासमुंद से गणेश ध्रुव, भिलाईगढ़ से फूलकुमारी जांगड़े, सिहावा से जीवराखन लाल मरई, कुरूद से प्रेम सिंह ध्रुव, पाटन से बीएस रावते,वैशाली नगर से हेमंत केसरिया को उमीदवार बनाया गया है.

- Advertisement -

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -