CG DEO suspended घूसखोर जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड, 1लाख रूपये रिश्वत रंगे हाथों धरे गए थे

- Advertisement -

छत्तीसगढ़/रायपुर/सूरजपुर CG DEO suspended छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लाख रूपये की रिश्वत लेने वाले सूरजपुर के शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित डीईओ का नाम राम ललित पटेल है और सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ थे।

CG DEO suspended 

दरअसल, राम ललित पटेल, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुर को उज्जवल प्रताप सिंह पिता अखिलेश्वर सिंह प्राचार्य रामरति पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल पचिरा सूरजपुर से 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने पकड़ा था।

- Advertisement -

CG DEO suspended 

CG DEO suspended 

एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा 15 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार कर जेल सूरजपुर में दाखिल किया गया।डीईओ राम ललित पटेल का उक्त कृत्य गंभीर नैतिक पतन एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है।

इनकी न्यायिक हिरासत अवधि 48 घंटे से अधिक होने पर राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 के उपनियम-2 के तहत निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (शिक्षा) सरगुजा (अम्बिकापुर) नियत किया गया है।

CG DEO suspended

निलंबन काल में राम ललित पटेल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। राम ललित पटेल के निलंबन उपरांत रिक्त पद पर भारती वर्मा प्राचार्य (टी संवर्ग), शा.उ.मा.वि. नवानगर, विकासखंड अम्बिकापुर को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -