रायपुर : इस प्रकार है कि संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा केशरीनंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर के दिशा निर्देशन मे लोकसभा चुनाव के मददेनजर थाना क्षेत्र मे अडडेबाजो एवं चाकू बाजो पर लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में जरिए टेलीफोन सूचना मिलने पर कि पूर्व माध्य० शाला खम्हारडीह ग्राउण्ड मे दुर्गेश नामक लडका अपने पास चाकू रखा हुआ है।
सूचना पर मौका पहुंचकर आरोपी दुर्गेश मारकंडेय पिता दुखित राम मारकंडेय उम्र 23 साल सा०- गडरियापारा रामलीला चौक थाना खम्हारडीह रायपुर के कब्जे से एक स्टील का धारदार चाकू गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0- 181/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक श्रुति सिंह थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह रायपुर के दिशा-निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक टीकम सिंह ठाकुर एवं आर0- 2255 मोतीलाल साहू, आर०- 992 पवन त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
नाम आरोपी-
दुर्गेश मारकंडेय पिता दुखित राम मारकंडेय उम्र 23 साल सा०- गडरियापारा रामलीला चौक थाना खम्हारडीह रायपुर।