जांजगीर -चांपा : पत्नी को दूसरे मर्द के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देखा तो पति ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और जब वह बेहोश हो गई तो उसे कीटनाशक दवा पिला दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला बलौदा थाना का है। पुलिस केअनुसार ग्राम जर्वे निवासी सुदर्शन दास महंत (35) ने 2 व 3 मई की रात्रि लगभग 1 से 2 बजे के बीच अपनी पत्नी पार्वती महंत (30) को किसी दूसरे पुरूष के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया।
इसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से हाथ मुक्के से मारपीट किया और उसके सिर को बेड में पटक दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इस पर सुदर्शन दास महंत ने उसे जबरन कीटनाशक दवा पिला दी। जिससे पार्वती की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद सुदर्शन महंत ने रात में फोनकर संजीवन एक्सप्रेस बुलाया। एंबुलेंस के कर्मचारी ने जांच की तो पार्वती की सांस नहीं चल रही थी और उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया। पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिला जिसमें डाक्टर ने महिला के सिर में चोट लगने का उल्लेख किया था मगर मौत का कारण स्पष्ट नहीं था।