Cg Crime News: स्टेशन में पटाखें के साथ पकड़ा गया यात्री, आरपीएफ ने की कार्रवाई

- Advertisement -

बिलासपुर : आरपीएफ ने शनिवार को जोनल स्टेशन में जांच के दौरान यात्री से एक कार्टून पटाखा बरामद किया गया। अपराध के दायरे में आने के कारण यात्री के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई। घटना शनिवार की है।

आरपीएफ पोस्ट उप निरीक्षक मनीषा कुमारी मीना व टास्क टीम बिलासपुर से सहायक उप निरीक्षक टीआर कुर्रे, प्रधान आरक्षक रमेश पटेल रेलवे स्टेशन की जांच कर रहे थे। प्लेटफार्म क्रमांक दो- तीन में दोपहर 15.30 बजे हावडा छोर में सीढ़ी के नीचे एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में एक कार्टून के साथ देखा गया। इस पर उससे पूछताछ की गई।

- Advertisement -

जिस पर उसने अपना नाम विकास कुमार यादव उर्फ गोलू निवासी वार्ड नंबर तीन बिजली आफिस के पास बाराद्वार बताया। कार्टून के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि पटाखे भरे हुए है। जिन्हें घर लेकर जा रहा हूं। जांच के दौरान कार्टून के अंदर से विभिन्न साइज के 52 पैकेट पटाखे मिले।

पटाखे लेकर ट्रेन से यात्रा करना प्रतिबंधित है। यह विस्फोटक वस्तु में आता है। इसलिए प्रथमदृष्टया रेल अधिनियम की धारा 164 के तहत दंडनीय अपराध पाकर मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष कार्टून सहित पटाखे को जब्त किया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -