दंतेवाड़ा : नाबालिग से रेप के आरोप में नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिससे कानून व्यवस्था बेहतर हो सके।
गीदम थाना अंतर्गत प्रार्थी बालिका द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया था कि आरोपी द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया था। मामले की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा जांच दल गठित किया गया और आरोपी को पकडऩे की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान द्वारा आरोपी की पतासाजी की गई।
इसके उपरांत आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी नाबालिग होने की वजह से उसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया।