कवर्धा : कबीरधाम जिले में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. महीनेभर में 8 लोगों की हत्या होने से कानून व्यवस्था पर भी अब सवाल उठने लगे हैं. आज फिर कवर्धा के काटा मारी क्षेत्र में खून से लथपथ 7 साल की बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
यह घटना टाटीवाह गांव की है. मृत बच्ची कक्षा पहली की छात्रा थी. घर से कुछ ही दूर बाड़ी में बच्ची का शव मिला है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृतिका सुबह 9 बजे घर से भोजन करने के बाद खेलने गांव के तरफ गई हुई थी. घर नहीं पहुंचने पर परिजन और ग्रामीणों ने तालाश की. इस दौरान 7 वर्षीय कविता की लाश गांव के बाड़ी में खून से सने मिली. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में नक्सलियों की धमक है इसलिए यह इलाका बेहद संवेदनशील है.