बैकुंठपुर : जीजा-साले ने एक साथ मिलकर खाना खाया और फिर हल्का सा विवाद हुआ, तैश में आकर अपने जीजा पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वार सीधा गर्दन पर लगा, कुल्हाड़ी गर्दन में घुस गई। एक किमी पैदल चल कर सरपंच के पास पहुंचा, जिससे उसकी जान बच पाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में हालत देख उसे बैकुंठपुर जिला अस्पताल लाया गया, यहां से घायल को रात को ही रायपुर भेज दिया गया।
बीती रात जीजा और साला ने एक साथ मिलकर खाना खाया और फिर हल्का विवाद हुआ, तैश में आकर मनोज सिंह ने जीजा फूलसिंह पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, वार सीधा गर्दन पर लगा, कुल्हाड़ी गर्दन में घुस गई। जीजा फूलसिंह अपनी जान बचा कर भागा और सीधा सरपंच के घर पहुंचा।