रायपुर : देश में कोरोना का नया वैरियंट स्ट्रेन JN.1 मिलने के बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकारें अलर्ट हैं. देशभर में केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में भी कोरोना पैर पसार रहा है. प्रदेश में अभी कोरोना के 8 एक्टिव केस हैं. शनिवार को 3 मरीज मिले हैं. जिसमें रायपुर से 2 और दुर्ग से एक मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 23 दिसंबर को कोरोना के 1499 सैम्पलों की जांच हुई. जिसमें से प्रदेश भर में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. नए मरीज को मिलकर अब राज्य में कुल 8 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है.