अंबिकापुर : रोजगार दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर फर्जी खाता खुलवाकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर सेल एवं थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल, 3 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी विजय पाल कंचनडीह जिला गोरेला पेंड्रा मारवाही हाल मुकाम अम्बिकपुर ने थाना मणीपुर में 10 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी गोरेला पेंड्रा मारवाही का स्थाई निवासी है। वर्ष 2022 में उसके रिश्तेदार ने बताया कि आदित्य महंत जो कि एक कम्पनी में मैनेजर हैं ओर काफी लोगों का पंजीयन कर रोजगार दिला रहा है।
प्रार्थी रोजगार की तलाश में परसापाली आकर देखा तो आदित्य महंत कई लोगों से आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य दस्तावेज लेकर घर बैठे सामान पैकिंग करने का काम जिसमें प्रतिमाह 10-12 हजार रुपये का रोजगार उपलब्ध कराने हेतु पंजीयन कर रहा था। प्रार्थी द्वारा भी अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य दस्तावेज देकर अपना मौक़े पर अपना ऑनलाइन पंजीयन कराया। पंजीयन के पश्चात प्रार्थी द्वारा आदित्य महंत से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया जो आदित्य महंत से सम्पर्क नही हो सका।
22 जनवरी को गुजरात पुलिस द्वारा प्रार्थी के घर आकर प्रार्थी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के खाते की रकम की अफरातफरी करने का नोटिस प्राप्त होने पर प्रार्थी द्वारा पता करने पर पता चला कि आदित्य महंत द्वारा प्रार्थी का आईडी कार्ड एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त कर प्रार्थी के नाम की फर्जी खाते का उपयोग कर अन्य व्यक्ति के खाते से कुल 11,62,939/- रुपये की राशि की अफरातफरी किया है।
प्रार्थी के नाम से अन्य बैंक में भी फर्जी रूप से खाता खोला गया है एवं उक्त खाते मे लेनदेन किया गया है। खाते के सम्बन्ध में प्रार्थी को कोई जानकारी नहीं थी। गुजरात पुलिस के आने पर धोखाधड़ी की जानकारी प्रार्थी को हुई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम को डाल्टेनगंज झारखण्ड रवाना किया गया था। पुलिस ने आरोपी का पता तलाश कर पकडक़र पूछताछ की।
आरोपी द्वारा अपना नाम आदित्य महंत (23 वर्ष) अम्बिकापुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर कई लोगों की आईडी प्राप्त कर फर्जी रूप से ऑनलाइन खाता खुलवाकर धोखाधड़ी कर अफरातफरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल, 3 ए.टी.एम. कार्ड, एकलैपटॉप बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।