कांकेर : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अज्ञात महिला की संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. यह मामला तवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पटौद हायर सेकेण्डरी स्कूल से अंजनी गढ़ियापारा जाने के मार्ग पर एक अज्ञात महिला की इमली के पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है. बताया जा रहा है कि अज्ञात महिला के मुंह, चेहरे और शरीर में चोट के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस को घटना की जानकरी दे दी गई, पुलिस के जांच के बाद ही आगे की जानकरी मिलने की संभावना है.