कांकेर : ग्राम गटाकाल थाना कोइलीबेडा के आसपास सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा आईईडी बम लगाया है। इस सूचना पर बीएसएफ 30 बटा.के बल और बीडीएस टीम ने एरिया को घेरा बंदी कर बारीकी से सर्च किया। मौके पर 1 नग आईईडी मिला। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बीडीएस टीम ने मौके पर आईईडी को डिफ्यूज(निष्क्रिय) किया है। पूरी टीम सुरक्षित है।
2024 में अब तक 50 नक्सली ढेर
माओवादियों के मध्य रीजनल प्रवक्ता प्रताप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 1 जनवरी से अब तक अलग अलग मुठभेड़ों में 50 माओवादियों की मौत कबूला है। प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर लगाए जनता के विरुद्ध युद्ध और शोषण के आरोप. 15 अप्रैल को पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया है। इनमें छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिसा और महाराष्ट्र में बंद किया जाएगा।