CG BREAKING : 8 माह के हाथी शावक की मौत, वन अमला मौत के कारणों की कर रहा है जाँच

- Advertisement -

रायगढ़ :CG BREAKING  रायगढ़ जिले के जंगल से एक बार फिर हाथी के बच्चे की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि तालाब में नहाने के दौरान 8 माह के हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने तालाब में शावक का शव देख वन विभाग को सूचित किया।

छाल रेंज के प्रभारी रेंजर चंद्रविजय सिंह सिदार ने बताया कि घटना संभवतः रात में हुई। चीतामाड़ा तालाब की गहराई करीब 15-20 फीट है, जिससे शावक बाहर नहीं निकल सका। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

- Advertisement -

CG BREAKING 

CG BREAKING 

धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल वन परिक्षेत्र किदा बीट अंतर्गत ग्राम जामपाली में यह दर्दनाक घटना सामने आई है। चीतामाड़ा तालाब में नहाने के दौरान 8 माह के हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने तालाब में शावक का शव तैरते हुए देखा तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह हाथी शावक अपने झुंड के साथ तालाब में उतरा था, लेकिन झुंड के दबाव में आकर बाहर नहीं निकल सका। जांच में यह भी पता चला है कि इस क्षेत्र में 32 हाथियों का एक बड़ा झुंड विचरण कर रहा था। सोमवार रात यह झुंड जंगल से निकलकर पानी पीने और नहाने के लिए चीतामाड़ा तालाब पहुंचा था।

CG BREAKING

CG BREAKING 
CG BREAKING

इस झुंड में कई शावक भी मौजूद थे, जो तालाब में नहाने उतरे। इसी दौरान करीब 8 माह का एक शावक झुंड के दबाव में तालाब में ही रह गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। वन विभाग की टीम शावक के शव को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। विभाग ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद हाथी शावक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Safari Pentagon Set of 3 (Cabin + Medium + Large) Trolley Bags

82 % डिस्काउंट के साथ घर बैठे पाएं 5499 में 3 का सेट, ऑर्डर करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें.

https://amzn.to/41xj6Cx

Safari Pentagon Set of 3 (Cabin + Medium + Large) Trolley Bags
Safari Pentagon Set of 3 (Cabin + Medium + Large) Trolley Bags

खासकर गर्मी के मौसम में जल स्रोतों के सूखने से प्यास से बेहाल वन्य जीव पानी की तलाश में दूर तक यात्रा करने विवश होते हैं। पहुंचने की कोशिश किसी हाथी के लिए जानलेवा साबित हुई हो। वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी के दिनों में जंगलों में जल स्रोत सूख जाते हैं, जिससे हाथी और अन्य जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में मानव बस्तियों के करीब पहुंच जाते हैं। चीतामाड़ा तालाब इस क्षेत्र में हाथियों के लिए प्रमुख जल स्रोतों में से एक है, जहां वे अक्सर पानी पीने और नहाने आते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -