डोंगरगढ़: विधानसभा सभा चुनाव 2023 के तहत छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए कल वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। आज मतदान दल मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मतदान दलों के साथ सुरक्षा जवानों को भी तैनात किया गया है।
बता दें की राजनांदगांव जिले के चारों विधानसभा सीटों के लिए 1050 मतदान केंद्र बनाए गए है। वहीं डोंगरगढ़ विधानसभा में 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कल मतदान शुरू होने के पहले सभी प्रत्याशियों के सामने माकपोल किया जाएगा।