कोरबा| Celebration of JCI week जेसीआई कोरबा सेंट्रल ने जेसी सप्ताह के तृतीय दिवस में डिंगापुर स्थित उमंग दिव्यांग स्कूल में बच्चों को जुंबा, स्वास्थ-जांच शिविर व इंडोर खेल का आयोजन कराया| बता दें कि यह एक 50 सीट का आवासीय स्कूल जो कि श्रवण, वाणी, बौद्धिक या अन्य किसी भी शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए है|
Celebration of JCI week

संस्था के सचिव सीए अंकित अग्रवाल ने बताया कि जेसीआई ने डॉ सरफ़राज़ खान, डॉ ज्योतिबाला, डॉ निलेश भट्ट, डॉ चंदा सेठिया सहित शहर के मशहूर चिकित्सकों की टीम की मदद से स्कूल के सभी बच्चों का स्वास्थ-जांच करवाया| साथ ही डॉ ज्योतिबाला द्वारा संचालित ‘चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर’ की टीम की मदद से सभी बच्चों को जुंबा डांस करवाया और अंत में कुर्सी-दौड़, लूडो, कैरम, आदि खेल खेलवाया| बच्चों द्वारा स्वेच्छा से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया|
Celebration of JCI week

मंचीय कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी चिकित्सकों ने यह घोषणा किया कि इस स्कूल के सभी बच्चों हेतु उनके क्लिनिक में स्वास्थ सेवाए भविष्य में निःशुल्क रहेगी| संस्था द्वारा सभी बच्चों को केक, बिस्कुट एवं पेंसिल-किट का वितरण किया गया|
Celebration of JCI week
इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि नगर निगम के सभापति श्री नूतन सिंह राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि वार्ड क्र. 5 के पार्षद श्री तामेश अग्रवाल रहें,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ज्योतिबाला ने की साथ ही जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष आनंद रैकवार, उत्कर्ष अग्रवाल, अध्यक्ष सीए अभिषेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष कपिल विश्वकर्मा, जेसी वीक समन्वयक हर्ष गुप्ता, जेसीरेट अध्यक्षा सीए आयुषी अग्रवाल, कार्यक्रम-निदेशक दीपक केवट, मोरध्वज गर्ग, अंश अग्रवाल, सन्नी कैवर्त, अभय अग्रवाल सहित उमंग स्कूल की पूरी टीम उपस्थित रहे।




