Case of death of 3 Baiga tribals कलेक्टर-एसपी ने किया घटना स्थल का दौरा,1 दिन पहले हुई थी 3 बैगा आदिवासियों की मौत

- Advertisement -

Case of death of 3 Baiga tribals कलेक्टर जनमेजय महोबे और एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने सोमवार देर रात पंडरिया ब्लॉक के ग्राम माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा पहुंच कर बैगा परिवार के घर हुए आगजनी की घटना स्थल का दौरा किया। कलेक्टर ने एसडीएम और एसडीओपी को आगजनी घटना की बारीकी और घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर गहन जांच के निर्देश दिए हैं।

अवलोकन के दौरान कलेक्टर और एसपी ने आगजनी की घटना से प्रभावित पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। कलेक्टर के निर्देश पर पंडरिया जनपद सीईओ द्वारा घटना से प्रभावित परिजनों श्रद्धांजलि योजना के तहत सहायता दी गई। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 20 हजार रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

Case of death of 3 Baiga tribals

Case of death of 3 Baiga tribals
Case of death of 3 Baiga tribals

कलेक्टर ने कुकदूर तहसीलदार को पोस्टमार्डम के रिपोर्ट के आधार पर आरबीसी 6 (4) के तहत प्रकरण बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर फॉरेंसिक जांच जारी है।  पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा में सोमवार-रविवार की दरमियानी रात घर में आग लगने से बुधराम और उनकी पत्नी हिरमतिन और उनके पुत्र जोन्हूराम बैगा की मौके पर मौत हो गई। घर पर सिलेंडर भी जला मिला था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह आग सिलेंडर के कारण लगी है।

Case of death of 3 Baiga tribals

Case of death of 3 Baiga tribals
Case of death of 3 Baiga tribals

घटना कि जानकारी मिलते ही कुकदूर थान थाना प्रभारी, तहसीलदार और अन्य प्रशानिक अधिकारियों ने सुबह ही घटना स्थल पहुँच कर कार्रवाई की। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -