नशे से निजात की मुहिम: SP के पहल पर पसान में जारी है जागरूकता अभियान.. लोगो से मद्यपान से दूर रहने की हुई अपील.

- Advertisement -

कोरबा/पसान/जुबैर खान: कोरबा पुलिस द्वारा जनवरी 2022 से ‘‘निजात’’ अभियान की शुरूआत की गई थी. माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार अवैध नशे के विरूध यह अभियान चलाया जा रहा है. यह ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही व जागरूकता का अभियान है

 

- Advertisement -

 

. इस अभियान में मुख्य रूप से तीन बिंदु- कड़ी पुलिस कार्यवाही, व्यापक जन-जागरूकता और नशे के आदी लोगों की काउसलिंग व पुनर्वास में मदद-शामिल हैं. अवैध नशा जो अपराध के साथ सामाजिक बुराई भी है, उससे लड़ाई में यह अभियान कारगर योगदान दे रहा है.

 

पसान पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में निजात अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार लोगों को नशा से दूर रहने के संबंध में समझाइश दी गई तथा गांव में भी लोगों को नशा से दूर रहने के संबंध में जानकारी देने अवगत कराया गया.

 

 

नाबालिक बच्चों को मोटरसाइकिल ना चलाने देने तथा शराब पीकर मोटरसाइकिल ना चलाने के संबंध में भी लोगों को जागरूक किया गया. इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाले दुर्घटना तथा शराब की वजह से दुर्घटना में मौत और घायल व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी दी गई.

 

कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में निजात अभियान के तहत लगातार थाना प्रभारी एस.के.धारी द्वारा व्यापक रूप से बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार कर युवाओं, स्कूली बच्चों, ग्रामीणों महिलाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

 

 

युवतियों को महिला सुरक्षा संबंधी एप अभिव्यक्ति, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड, गुड टच बैड टच सहित अन्य जानकारियां दी जा रही हैं. जिले के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रों में लगातार पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -