शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों की गुंडागर्दी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। कर्मचारियों के मारपीट का एक और मामला सामने आया है। जहां शराब लेने गए शख्स को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। उसकी लात, घुसे, हॉकी और बेसबॉल से पिटाई की गई। इस दौरान वह मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसे पीटते रहते। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, जिला मुख्यालय के कोतवाली अंतर्गत कल्याणपुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में एक शख्स शराब लेने के लिए गया था। जहां किसी बात को लेकर उस शख्स व शराब ठेकेदार के कर्मचारियों के बीच तू तू मैं मैं हो गई। देखते ही देखते दर्जनों की संख्या में ठेकेदार के कर्मचारी शराब ले रहे शख्स पर टूट पड़े और लात, घुसे, हॉकी, बेसबॉल से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
इस दौरान कर्मचारियों से पिट रहा युवक मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा और उसे पीटते रहे। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इसके पहले जैतपुर में शराब ठेकेदार के दबंग कर्मचारियों द्वारा ग्राहक से मारपीट का मामला सामने आया था। जहां शराब ठेकेदार के सेल्समैन ने एक ग्रामीण को प्रिंट रेट से अधिक दाम में शराब देने का विरोध करने पर मारपीट की थी।