कोरबा/बाँकीमोंगरा ( ब्लैकआउट न्यूज़) Bullying by BJP leader बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भाजपा से जुड़े नेता पर खुलेआम धमकी देने, गाली-गलौज करने और जेसीबी को आग लगाने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित दिनेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
Bullying by BJP leader

दिनेश कुमार ने बताया कि उसकी पूर्वजों की जमीन टिकरा में है, जिसे पूर्व में मिट्टी निकालने और हाईवे निर्माण के लिए खोद दिए जाने से अब वह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। इस कारण उनके 4 एकड़ खेत में फसल बर्बाद हो रही है और परिवार भूखमरी की कगार पर है। पर्यावरण विभाग और नगर पालिका की अनुमति लेकर जब वे इस गड्ढे को भरने का कार्य करवा रहे थे, तभी बांकी मोगरा नगर पालिका अध्यक्ष के पति विकास झा और भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए काम बंद करवा दिया।
Bullying by BJP leader

शिकायत में दिनेश ने आरोप लगाया कि दोनों व्यक्तियों ने उन्हें खुलेआम धमकी दी कि “मैं भाजपा पदाधिकारी हूं, प्रदेश में भाजपा की सरकार है, तुझे कहीं भी निपटा सकता हूं।” उन्होंने यहां तक कहा कि जेसीबी में पेट्रोल डालकर आग लगा देंगे और गाड़ी चढ़ाकर जान से मार देंगे।

घटना के वक्त पीड़ित का 14 वर्षीय बेटा और भांजा भी मौके पर मौजूद थे। घटना के बाद पीड़ित मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुका है।अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन इस गंभीर मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करता है, या फिर राजनीतिक दबाव में फाइलें बंद कर दी जाएंगी?