रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- कबाड़ी दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अफजल अली ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बीएसयुपी कालोनी भांठागांव में रहता है तथा साधना कबाड़ी दुकान सिद्धार्थ चौंक में काम करता है। 23 जनवरी को प्रार्थी कबाड़ी दुकान को बंद कर बाहर गेट में ताला लगाकर अपने मालिक को चाबी देकर घर चला गया था।
और पढ़िए –BREAKING : खेती कार्य के दौरान पलटी ट्रैक्टर, 2 बच्चों की मौत
प्रार्थी 24 जनवरी को सुबह अपने मालिक से चाबी लेकर दुकान खोलकर अंदर गया तो देखा कि समान बिखरा पड़ा हुआ था, दुकान में रखा नगदी रकम करीबन 10,000 रूपये एवं दुकान में रखे तांबा के तार गुच्छा नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की दुकान का दरवाजा फांदकर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे नगदी रकम एवं तांबा तार के गुच्छे को चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना टिकरापारा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 204/23 धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।