चित्रकूट/ब्लैकआउट न्यूज़- यूपी के चित्रकूट जनपद में छेड़खानी से परेशान किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. जिससे किशोरी की हालत बिगड़ने पर किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डाक्टरों ने उसकी हालत देखकर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने वाली एक किशोरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि समीर नाम का आरोपी शोहदारामपुर गांव का रहने वाला है. जो किशोरी के आते जाते वक्त रास्ते में उससे जबरदस्ती बात करता है और उससे दोस्ती करने के लिए उसपर दबाव बनाता है. पूर्व में भी आरोपी शोहदे ने उससे जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाया था. लेकिन उस वक्त उसने उसे माफ कर दिया था.
युवती को करता था ब्लैकमेल
लेकिन फिर से अब वह उसे परेशान करने लगा है. जब किशोरी ने इस बार आरोपी शोहदे समीर की बात एक्सेप्ट नहीं किया तो आरोपी समीर ने किशोरी के फेसबुक से कुछ फोटो निकाल कर फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो के साथ उसका फोटो लगाकर वायरल करने की धमकी दी. जिससे तंग आकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की है.
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
पीड़ित किशोरी ने बताया है कि उसने तहसील से लेकर थाने के अधिकारियों से लिखित में शिकायत की है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यहां तक कि उसके परिजनों ने ऑनलाइन और लिखित में रजिस्ट्री भी की है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे मजबूर होकर उसने यह कदम उठाया है. जिससे मजबूर होकर उसने यह कदम उठाया है.
मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे
इस मामले में मानिकपुर थाने के थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. पीड़िता द्वारा डायरेक्ट थाने में तहरीर नहीं दी गई है. रजिस्ट्री के माध्यम से तहरीर भेजी गई है जो उन्हें अभी प्राप्त नहीं हुई. पीड़िता से तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच कर आगे कार्रवाई करेंगे.