BREAKING : सॉफ्टड्रिंक के गोदाम में पड़ा खाद्य विभाग का छापा,जांच के लिए भेजे गए सेम्पल

- Advertisement -

बलौदाबाजार/ब्लैकआउट न्यूज़- खाद्य व औषधीय प्रशासन विभाग ने भाटापारा के राहुल मार्केटिंग के यहां छापा मारकर स्टींग एनर्जी नाम से सॉफ्टड्रिंक को सीज किया है. ‌खाघ एवं औषधीय प्रशासन को शिकायत मिलने पर कमिश्नर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. साथ ही सेंटर को लेबोरेट्री जांच के लिए भेजा गया है

 

- Advertisement -

 

 

और पढ़िए –Unemployment allowance : 4 युवाओं को मुख्यमंत्री के हाथों मिला स्वीकृति आदेश

 

खाद्यान्न एवं औषधीय प्रशासन विभाग के जिलाधिकारी उमेश वर्मा ने बताया कि बढ़ती गर्मी में जहां पेय पदार्थ की जरूरत बढ़ जाती है. वहीं अमानक पेय पदार्थ भी बाजार मे बिक्री के लिए आ जाते हैं. ऐसे ही कुछ शिकायत खाघ एवं औषधीय प्रशासन विभाग को मिली थी, जिस पर कमिश्नर के निर्देश पर कलेक्टर रजत बंसल द्वारा एसडीएम के नेतृत्व मे खाघ एवं औषधीय प्रशासन विभाग की टीम बनाकर भाटापारा के राहुल मार्केटिंग के यहां छापा मारा गया

 

 

 

 

 

 

यहां पर स्टींग एनर्जी नामक सॉफ्टड्रिंक बड़ी मात्रा में मिला है. जिसे अधिकारी द्वारा सीज किया गया है. साथ ही सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. तब तक व्यापारी को इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -