BREAKING : गाज गिरने से 8वीं के छात्र की मौत,आंधी-बारिश से कई जगह गिरे बिजली के खंभे और पेड़;ओले गिरने से किसानों की फसल को नुकसान

- Advertisement -

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM)/ब्लैकआउट न्यूज़- धनपुर गांव में शनिवार को गाज गिरने से 14 साल के नाबालिग लड़के की मौत हो गई है। एक अन्य नाबालिग भी गाज की चपेट में आकर झुलस गया है। मृतक नाबालिग दीपक यादव धनपुर गांव का रहने वाला था और कक्षा 8वीं में पढ़ता था। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

और पढ़िए –KORBA : पड़ोसी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या,घेराबंदी कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार

- Advertisement -

वहीं 11 साल का एक छात्र निशांत उरांव गंभीर रूप से झुलस गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पेंड्रा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी गरज-चमक के साथ बारिश हुई थी और ओले भी गिरे थे। इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है।

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के कार्यक्रम के दौरान हुआ बारिश।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के कार्यक्रम के दौरान हुआ बारिश।

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के कार्यक्रम के दौरान हुई बारिश

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उनके कार्यक्रम में जोरदार बारिश होने लगी। पेंड्रा में अचानक हुई बारिश से यहां आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। उन्होंने जैसे ही अपना उद्बोधन शुरू किया, वैसे ही तेज बारिश शुरू हो गई।

जो छाते हितग्राहियों को बांटे गए थे, उसी के सहारे बारिश से बचते दिखाई दिए लोग।
जो छाते हितग्राहियों को बांटे गए थे, उसी के सहारे बारिश से बचते दिखाई दिए लोग।

बारिश के दौरान कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। कार्यक्रम में मौजूद लोग बारिश से बचने के लिए भागते दिखाई दिए। इस दौरान नगर पंचायत की ओर से हितग्राहियों को छाता वितरण किया गया था, उसी छाते का उपयोग कर लोग बारिश से बचते हुए दिखाई दिए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -