रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- राजधानी रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल से लगातार मरीजों के गायब होने की जानकारी सामने आ रही है। जिसके चलते इलाज कराने आए परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि मरीज की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं परिजन, एक बुजुर्ग की खोज में परिवार परेशान होता हुआ नजर आ रहा है और डॉक्टरों को इस बात से कोई लेना-देना नहीं है।
और पढ़िए –Baloda Bazar : भाई ने बहन के सुहाग उजाड़,जीजा को चाकू मरकर किया मर्डर
बता दें, जल्द से जल्द स्वस्थ करने की बात कहकर डॉक्टरों ने मरीज को बिलासपुर से रायपुर ले जाने के लिए कहा था। उसके बाद से मरीज का कोई अता-पता नहीं चल रहा है। दरअसल, मरीज के हॉस्पिटल से गायब होने के बाद गांव में खलबली मची हुई है। यह पूरा मामला रायपुर के मोवा थाना क्षेत्र का है। इस मामले की जांच में थाना प्रभारी जुटे हुए है और बुजुर्ग की तलाश अब भी जारी है।