रायपुर- ब्लैकआउट न्यूज़- राज्य शासन ने वन विभाग में अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। इस संबंध में वन एवं जलवायु विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार 3 DFO को वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।
- Advertisement -
पदोन्नत अधिकारियों के नाम 2007 बीच के कृष्णराम बढ़ई, 2007 बीच के रमेश चंद्र दुग्गा और 2008 बीच के दिलराज प्रभाकर के नाम शामिल है। साथ ही इनके वेतनमान में भी बढोत्तरी की गई है।