BREAKING : नशे के कारोबारी गिरफ्तार, 2 किलो गांजा जब्त

- Advertisement -

रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़- नशा और उसके सौदागरों खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में रायपुर की डीडी नगर थाना पुलिस ने गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे 2  आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1.9 किलो गांजा बरामद हुआ है।

 

- Advertisement -

दरअसल 14 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत महादेव घाट स्थित सुलभ के सामने मैदान में दोपहिया वाहन सवार दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

 

 

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम ललित तिवारी एवं विजय बहादुर सिंह निवासी रायपुर बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 01 किलो 900 ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 185/2023 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी
ललित तिवारी पिता गजानंद तिवारी उम्र 22 साल निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुर थाना डी.डी.नगर रायपुर।
विजय बहादुर सिंह पिता स्व. साहिजाद सिंह उम्र 40 साल निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी थाना डी.डी. नगर रायपुर ।

कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर.  कुलदीप द्विवेदी, आर. राजकुमार देवांगन, आशीष राजपूत एवं आलम बेग की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -