BREAKING : कुत्तों के हमले से हिरण की मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

- Advertisement -

कवर्धा/ब्लैकआउट न्यूज़- चौरा गांव में भालू को देखा गया है. यहां भालू को देखकर लोग खौफ में हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी. लेकिन वनकर्मियों के पहुंचने से पहले ही भालू भोरमदेव जंगल की तरफ भाग निकाला

 

- Advertisement -

 

 

और पढ़िए –Road Accident : युवक के पेट में घुसी शराब की बोतल, हुए सड़क हादसे के शिकार

कुछ लोगों ने मोबाइल पर भालू का वीडियो भी बनाया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भालू काफी तेज रफ्तार में जंगल की तरफ भाग रहा है और लोग उसका पीछा कर रहे हैं. वहीं दूसरा मामला रुसे गांव का है. यहां पानी की खोज में हिरण गांव तक पहुंचा, लेकिन आवारा कुत्तों के हमले से हिरण घायल हो गया

 

 

 

समय पर इलाज ना होने से हिरण की मौत हो गई. ग्रामीणों ने हिरण के शव को वन विभाग को सौंप दिया. वन विभाग ने हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, जंगल से घिरे कवर्धा जिला में अक्सर जंगली जानवरों को देखा जाता है. ज्यादातर जंगली जानवर इंसानों को अपना शिकार बनाते हैं. जंगल में वन्य प्राणियों के भोजन और पानी की व्यवस्था को लेकर विभाग करोड़ रुपए खर्च करती है. लेकिन ये खर्च महज पेपर पर ही दर्ज देखे जाते हैं. जमीनी स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं देखी जाती है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -