BREAKING : कोरोना ने दी दस्तक, सरकारी स्कूल में शिक्षक मिला कोरोना पॉजिटिव

- Advertisement -

गौरेला पेंड्रा मरवाही/ब्लैकआउट न्यूज़- छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। बीते दो हफ्तों में लगातार मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। इस बीच बिलासपुर रायपुर और दुर्ग में कई मरीज सामने आए हैं। वही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। इस बार एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खास बात यह है कि शिक्षक की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी थी। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग सतर्क मोड पर है।

 

- Advertisement -

 

और पढ़िए –BREAKING : सूने घर से 58 हजार के गहनों की हुई चोरी

मरवाही ब्लॉक के बगरार माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक को सर्दी जुकाम और गले में खराश की शिकायत थी। सर्दी जुकाम और गले में खराश की शिकायत थी। इस पर उन्होंने मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच कराई। डॉक्टरों ने लक्षण देखकर टेस्ट किया तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिक्षक के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह डॉक्टरों ने दी गई है। इससे पहले नवंबर 2022 में कोविड का आखिरी मरीज मिला था।

 

 

 

शिक्षक का कहना है कि, उन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए थे। बूस्टर डोज अब तक नहीं लगवाया है। शिक्षक की ड्यूटी जनगणना में लगी थी और वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। हालांकि कोरोना मरीज के मिलने की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो बैठक कर तैयारियों की जानकारी अधिकरियो ने ली है। कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए सभी लोगो की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी किए जाने की बात स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -