मध्यप्रदेश- ब्लैकआउट न्यूज़- सागर में स्कूल बस पलटने से 9वीं के छात्र की मौत हो गई। 35 से ज्यादा बच्चे घायल हैं। 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना राहतगढ़ थाना इलाके के ग्राम चंद्रापुर के पास आज सुबह हुई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल बच्चों को राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां शैलेंद्र (14) पुत्र भागीरथ निवासी रमपुरा (सागर) की मौत हो गई। बस में 50 से ज्यादा बच्चे थे।
यह भी पढ़ें –BREAKING : 58 प्रतिशत आरक्षण मामले में 3 वरिष्ठ वकीलों का विशेषज्ञ पैनल सुप्रीम कोर्ट में रखेगा छत्तीसगढ़ का पक्ष
छात्रा कामना राय ने बताया कि ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था। हेडफोन लगाए थे। वो एक हाथ छोड़कर बस चला रहा था, तभी अचानक ड्राइवर ने एक हाथ से बस घुमा दी। इससे बस पलट गई। पहले भी फोन पर बात करते हुए बस चलाया करते थे।