बलरामपुर- ब्लैकआउट न्यूज़- नगर पंचायत वाड्रफ नगर से हृदयविदारक वाकया सामने आया है, जहां भांजा अपने बीमार मामा को इलाज के लिए रिक्शे पर लिटाकर ले जाने को मजबूर हो गया. पुलिस कर्मियों ने मासूम की मदद करते हुए मामा को अस्पताल पहुंचवाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मासूम के मामा को मृत घोषित किया
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत वाड्रफ नगर के वार्ड 2 में निवास करने वाला बबुआ मजदूरी कर जीवनयापन किया करता था. पिछले दो-तीन दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी. अविवाहित होने की वजह से बहन ही उसका इलाज करा रही थी. बीते शाम उसका शरीर ठंडा होते देख अस्पताल ले जाने की तैयारी की. कोई और साधन नहीं मिलने पर भांजे ने माल ढोने वाले रिक्शे में अस्पताल ले जाने लगा
रास्ते में पुलिस चौकी से गुजरते समय भांजे से चौकी प्रभारी ने पूछताछ करते हुए मामा के शरीर को छुआ. शरीर गर्म लगने पर तत्काल जांच के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. शाम होने की वजह से पीएम नहीं हो पाने पर मर्च्युरी में रखवाया गया था
तीन डॉक्टरों की टीम कर रही पीएम
जानकारी के अनुसार, मृत बबुआ का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम कर रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो पाएगा. बहरहाल, बीमार मामा को उपचार के लिए रिक्शे में भांजे के अस्पताल ले जाने की घटना की पूरे शहर में चर्चा हो रही है