जांजगीर-चांपा/ (ब्लैकआउट न्यूज़) Blast in Champa PIL’s furnace चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में आज शाम लगभग 5 बजे एक भयानक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह मजदूर और कर्मचारी प्लांट के भीतर काम कर रहे थे । इसी दौरान अचानक फर्नेस में ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में आने से 15 मजदूर और कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए ।
घटना के बाद प्लांट के भीतर हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी झुलसे लोगों को रायपुर के नारायणा अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना में कही न कही कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है। यहां कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई विशेष सुविधा प्रदान नहीं की गई थी । अपनी जान जोखिम में डालकर कर्मचारी कार्य करते हैं।
Blast in Champa PIL’s furnace

उधर घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला मौके पर पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्लांट प्रबंधन से पूरी जानकारी ली। कलेक्टर एवं एसपी ने घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
Blast in Champa PIL’s furnace

कलेक्टर श्री छिकारा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे और हरसंभव बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल रेफर किया गया है,जहां उनका इलाज जारी है। इनमें से कुछ कर्मचारियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
दुर्घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीएम चांपा सुमित बघेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।