राजधानी के AT ज्वेलर्स में ब्लास्ट से मची खलबली, फायर ब्रिगेड की टीम ने संभाला मोर्चा

- Advertisement -

रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स (AT Jewellers) में बलास्ट हुआ है. जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. इस आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि AC कंप्रेसर फटने से ज्वेलर्स शॉप में जोरदार धमाका हुआ.

Previous article
शहडोल में अपराध का ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। शादी समारोह में युवक पर चाकू से हमले की वारदात सामने आई है। शादी समारोह में शामिल होने आए 21 वर्षीय युवक उदय यादव पर कुछ लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। युवक पर बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। चाकू के हमले में घायल युवक में मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में युवक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। पुरानी रंजिश के चलते युवकों ने उदय पर शादी में मौका पाकर हमला किया। मामूली विवाद में मर्डर: धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या, वारदात CCTV में कैद, लोगों ने किया चक्काजाम आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज पीड़ित युवक की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कोतवाली क्षेत्र के बीज गोदाम के पास यह घटना हुई। अपराधियों में पुलिस का एक भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। बेखौफ बदमाश जिले में लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
Next article
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -